Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

कुम्हारी टोल प्लाजा में अवैध वसूली का आरोप, पूर्व विधायक ने गडकरी को लिखा पत्र

  कुम्हारी टोल प्लाजा में अवैध वसूली का आरोप, पूर्व विधायक ने गडकरी को लिखा पत्र: रायपुर :  कुम्हारी टोल प्लाजा में चल रही कथित अवैध वसूली प...

 कुम्हारी टोल प्लाजा में अवैध वसूली का आरोप, पूर्व विधायक ने गडकरी को लिखा पत्र:

रायपुर : कुम्हारी टोल प्लाजा में चल रही कथित अवैध वसूली पर विवाद फिर तेज हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने इस मामले में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर शिकायत की है। उन्होंने टोल प्लाजा के संचालन को नियमों के खिलाफ बताते हुए केंद्रीय मंत्री से चर्चा का समय भी मांगा है।

उपाध्याय ने पत्र में लिखा कि कुम्हारी टोल प्लाजा की निर्धारित अवधि समाप्त हो चुकी है, इसके बावजूद वसूली जारी है। यह न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि स्थानीय लोगों के साथ अन्याय भी है। उन्होंने याद दिलाया कि गडकरी ने खुद लोकसभा में कहा था कि 60 किलोमीटर की दूरी में दो टोल नहीं हो सकते, फिर भी इस नियम का पालन नहीं हो रहा।

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि वर्ष 2021 में गडकरी ने संसद में देशभर से टोल हटाने की बात कही थी, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है। उपाध्याय का आरोप है कि कुम्हारी टोल पर अब भी अवैध वसूली हो रही है, जिससे आम लोगों को रोजाना परेशान होना पड़ रहा है।

पूर्व विधायक ने आग्रह किया है कि छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों को इस मुद्दे पर केंद्रीय स्तर पर चर्चा का अवसर दिया जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।

गौरतलब है कि कुम्हारी टोल प्लाजा के खिलाफ स्थानीय स्तर पर लंबे समय से विरोध होता रहा है। अब यह मामला केंद्र सरकार के दरवाजे तक पहुंच गया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि इस पर कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket